मुस्कान बेबी का डांस देख उत्साहित हुए अंकल, स्टेज पर जाकर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों मुस्कान बेबी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जब मुस्कान बेबी स्टेज पर चढ़कर ठुमके लगाती है तो लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्कान बेबी का डांस देख ताऊ को जोश चढ़ गया। ताऊ को देख मुस्कान बेबी भी चौंक जाती है।
मजेदार ये है कि जहां स्टेज पर लोगों की नजरें मुस्कान बेबी से हटती नहीं हैं, वहीं भीड़ के बीच खड़े होकर ताऊ ने ऐसा कुछ किया कि लोग अपना-अपना कैमरा निकाल कर उनका ही वीडियो बनाने लगे। अब मुस्कान कभी अपने डांस पर ध्यान देतीं तो कभी अचानक ताऊ जी पर नजरें जा टिकतीं।
बता दें कि जब हरियाणवी गानों और डांस की बात होती है तो सपना तौधरी वाली इस लिस्ट में मुस्कान बेबी का नाम भी फैन्स के दिलों पर खूब छपी है। जिस तरह वो मंच पर अपनी कमर हिलाती हैं शकीरा की याद दिला जाती हैं। यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का जलवा ही कुछ ऐसा है कि लोग उनका डांस देखना खूब पसंद करते हैं।