Wrestling Rules: पहलवान विनेश का गोल्डन का सपना चकनाचूर करने वाला नियम.. जाने कैसे चेंक होता है पहलवान का वजन

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को महिला रेसलिंग के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया है.
 
Wrestling Rules: पहलवान विनेश का गोल्डन का सपना चकनाचूर करने वाला नियम.. जाने कैसे चेंक होता है पहलवान का वजन

Vinesh Phogat Disqualified Wrestling Rules: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को महिला रेसलिंग के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया है.

इसका कारण यह था कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. रेसलिंग में वजन का नियम बहुत सख्त होता है, और पहलवानों को अपनी वेट कैटेगरी के अनुसार वजन करना होता है.

विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई करने के नियम के बारे में जानकारी इस प्रकार है:

- वजन का नियम: रेसलिंग में वेट कैटेगरी होती हैं, जिसमें पहलवानों को अपने बराबर वजन के ही रेसलर से भिड़ना होता है.

- यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का नियम: UWW का आर्टिकल 11 कहता है कि मैच में एंट्री से पहले टीम के लीडर को 'फाइनल एथलीट्स' का नाम देना होता है, जो मुकाबले में लड़ेगा. इसकी जानकारी पहले से देनी होती है.

- वजन की प्रक्रिया: हर मैच से पहले खिलाड़ी का वजन किया जाता है. वजन का ब्योरा मैच से एक दिन पहले 12वें घंटे तक जमा करना होता है.

- वजन में अनियमितता: नियम के मुताबिक, जो एथलीट वजन के अनुरुप नहीं होता, उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.

इसके अलावा यदि कोई एथलीट पहले या दूसरे, दोनों बार में भी वज़न नहीं करवाता तो भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है.

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web