अंबाला: लश्कर तैयबा ने दी कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी; जगाधरी, पानीपत समेत कई स्टेशनों के नाम शामिल

 
अंबाला: लश्कर तैयबा ने दी कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी; जगाधरी, पानीपत समेत कई स्टेशनों के नाम शामिल
Aapni News, Haryana   अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को पहले भी कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस बार फिर लश्कर-ए-तैयबा ने 13 नवंबर को धमाके करने की धमकी दी है. सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर है.     Also Read: Karnal: नमस्ते चौक से गैंगस्टर सचिन भिवानी का साथी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए हथियार लश्कर ए तय्यबा ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है। इसमें जगाधारी, पानीपत सहित हरियाणा के कई स्टेशनों के नाम शामिल है। लश्कर ए तय्यबा ने कहा कि 13 नवंबर को वह स्टेशनों पर धमाके करेंगे।     Also Read: हरियाणा: पहला फ्लावर एक्सीलेन्सी सेंटर बनकर रेडी, इज़राइली टेक्नोलॉजी से एक साथ तैयार होगा छह लाख पौधे इसके साथ ही 15 को मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर है और जल्द ही स्टेशन पर कमांडो दस्ता तैनात होगा।
 

Around the web