एशियन पैरा गेम्स: एशियन पैरा गेम्स में हरियाणा का दबदबा, चार पदक और जीते... अब तक 11 पर किया कब्जा
Oct 25, 2023, 14:06 IST

मनीष नरवाल: पिता ने घर बेच कराई तैयारी
मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में लगातार दूसरी बार पदक जीता। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 2024 पैरा ओलंपिक के लिए जगह सुनिश्चित कर ली। मनीष ने 240 अंक में से 217.3 अंक लेकर कांस्य पदक जीता। मनीष के पिता दिलबाग नरवाल ने बताया कि शूटिंग महंगा खेल होने के कारण उन्होंने 65 लाख रुपये में घर बेचा और किराये के मकान में रहने लगे। इसके बाद नया मकान खरीद घर में ही 10 मीटर का रेंज भी बनवाया। मनीष से प्रेरित होकर उनका छोटा बेटा शिवा नरवाल भी अंतरराष्ट्रीय शूटर बन गया। हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें