Bhiwani News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, कटेंगे ये बिजली कनेक्शन

 
Bhiwani News:  सरकार कुछ बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रही है. गुरुवार को भिवानी जिले के बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता कुलदीप मोर ने उपखण्ड अधिकारी रजनीश तिवारी को निर्देशित किया। UP Power Corporation May Increased Connection Rate Upto 30 To 35 Percent |  UP News: यूपी में बिजली का झटका झेलने के लिए हो जाईए तैयार, 30 से 35 फीसदी  तक हो सकती है महंगी Also Read: Haryana fog: हरियाणा के कई इलाकों में अभी भी घना कोहरा, इन जिलों मे बारिश का अलर्ट
Bhiwani News: 6 माह से बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल काटा जाए
उन्होंने कहा कि जिस भी उपभोक्ता का बिजली बिल पांच हजार या उससे अधिक है या पिछले छह माह से बिजली बिल बकाया है, उन सभी का बिजली बिल काट दिया जाये. उन्होंने बताया कि जो भी उपभोक्ता गांव में अपना घर छोड़कर शहर चला गया है और उसके गांव के घर का बिल बकाया है तो उस बकाया बिल को उपभोक्ता के शहरी बिजली बिल में जोड़ा जाए। Also Read: Chilli Farming: अगर मिर्च की पत्तियां सिकुड़ कर गिरने लगी तो करें से उपाय, उपज होगी बम्पर
Alert : सरकार काटने जा रही है इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन, जानिए वजह -  government is going to cut the electricity connections of these  consumers-mobile
Bhiwani News: निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे
उन्होंने शहर का सर्वे कराने और आधा बिल जमा कर खराब बिजली मीटर बदलने के निर्देश दिये. साथ ही खराब लाइनों व पोलों को जल्द ठीक कराया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी से निजात मिल सके। इसके अलावा बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति देने के लिए नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी उपभोक्ता का बिल बकाया नहीं रहना चाहिए।

Around the web