Crime News: ट्रांसफार्मर चोरी करने आये चोरों ने किसान को मारी गोली, हालात गंभीर
Dec 28, 2023, 13:40 IST
Crime News: हरियाणा में करनाल के डबरकी कलां में बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी करने आए युवकों ने किसान पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. इसी दौरान एक गोली किसान के कंधे में लगी. गंभीर हालत में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोली मार कर भाग रहे चार चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. रात में ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। Also Read: Fatehadab Crime News: दुकानदार की गर्दन पर कापा रखकर नकाबपोशों ने लूटी नकदी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब सवा दो बजे चोर किसान देशराज के खेत में ट्रांसफार्मर चोरी करने के लिए घुस गए। इसकी भनक किसान को लग गई। वह अपने परिवार के साथ उनके पीछे-पीछे खेतों में चला गया। वहां उसे चार-चार लोग दिखे. जब किसान उनसे टकराया तो चोरों ने फायरिंग कर दी और मौके से भाग गए। एक गोली किसान देशराज को लगी. गोली अभी भी किसान के कंधे में फंसी हुई है.
Crime News
Crime News
Crime News Crime News: गोली की आवाज से दहशत
Also Read: Most Expensive Buffalo: ये है भारत का सबसे महंगा भैंसा, एक कीमत में आ जाए कई सारे बंगले गोली की आवाज के बाद आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लोगों ने एक को काबू कर लिया. जबकि तीन मौके से भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चोर हथियार से लैस थे. उनके पास देशी पिस्तौल और बारूद भी था. वे चोरी के लिए पूरी तैयारी से आये थे. गिरफ्तार चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. Crime News: परिजनों का कहना है कि जब चोर से उसका नाम पूछा गया तो उसने पहले अपना नाम सोनू बताया, लेकिन जब पुलिस ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम आमीन बताया और वह यूपी का रहने वाला है. Also Read: Haryana Weather News: हरियाणा में छाया भयंकर कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टCrime News: कमरे में आग लगी हुई थी
ग्रामीण मनोज ने बताया कि रात करीब दो बजे देशराज उठा था। उसने देखा कि उसके खेत के कमरे में आग लगी हुई है। जब वह उठकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेतों की ओर गया तो बदमाशों ने देशराज पर गोली चला दी और बदमाश मौके से भागने लगे। एक आरोपी मौके से भाग गया।
Crime News 
