Crime: बिचौलिये की वजह से परेशान युवक ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला
Dec 29, 2023, 08:48 IST
Crime: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में युवक ने शादी के नाम पर पैसे लेकर बिचौलिए से रिश्ता कराने और और पैसे नहीं देने पर रिश्ता तोड़ने का जिक्र किया है. इससे आहत होकर उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों के बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Crime News
Crime: परिजनों ने सुसाइड नोट की जांच की और शिकायत दर्ज कराई
Also Read: Muskaan Agarwal Photos: कड़कड़ाती ठंड में भी पसीना छुड़ा देती है मुस्कान अग्रवाल की फोटोज, देखें बोल्ड तस्वीरें Crime: जीआरपी पुलिस को दी शिकायत में गोविंद ने बताया कि वह डिडवाड़ी गांव का रहने वाला है। वह दो बेटों के पिता हैं। जिसमें बड़ा बेटा अंकुर और छोटा बेटा विकास था। अंकुर नारायणा रोड समाखा पर बाइक मैकेनिक का काम करता था। 27 दिसंबर को उनके बेटे अंकुर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। Crime: आत्महत्या से पहले अंकुर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. लेकिन उस वक्त परिजनों ने पुलिस से सुसाइड नोट की खुद ही जांच कर आगे का बयान देने की बात कही थी. दिनभर खोजबीन के बाद परिवार ने सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Crime News 
