Daughter's murder case: चाचा बोला- उस दिन 2 बार हुआ बाप-बेटी में झगड़ा, दूसरी बार मारी 6 गोलियां
Dec 29, 2023, 21:30 IST


Daughter's murder case: आरोपी पिता चाहता था कि उसकी बेटी और पढ़ाई करे, लेकिन...
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह गांव पट्टीकल्याणा का रहने वाला है। उनके तीन भाई और एक बहन हैं। बड़े भाई अनिल कुमार हैं. जो दो बेटे और एक बेटी के पिता हैं. अनिल की बड़ी बेटी भावना (16) थी, जो 10वीं कक्षा पास थी। अनिल अपनी बेटी भावना को आगे पढ़ाना चाहते थे। Also Read: LPG Gas Price: नए साल से पहले सरकार ने गरीब परिवारों को दिया बड़ा तोहफा, बस इतने में मिलेगा गैस सिलेंडर Daughter's murder case: लेकिन भावना ने आगे पढ़ने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं भावना पढ़ाई को लेकर अपने माता-पिता से भी झगड़ती थी। इसके अलावा वह घर का कोई काम भी नहीं करती थी. उसने अपने माता-पिता की भी बात नहीं मानी। इस बारे में उसके माता-पिता ने उसे कई बार समझाया था, लेकिन उसे किसी की बात समझ नहीं आ रही थी.Daughter's murder case: झगड़ा खत्म होने के बाद बेटी ने इसे दोबारा शुरू कर दिया.
प्रदीप ने दावा किया कि 27 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे अनिल और भावना के बीच घरेलू काम को लेकर झगड़ा हुआ। इस झगड़े का शोर सुनकर वह अपने भाई अनिल के घर गया। जहां उन्होंने किसी तरह दोनों पिता-पुत्री को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुछ समय बाद भावना अपने पिता अनिल को गाली देने लगी।