Dowry Death: 10 लाख व कार की फरमाईश नहीं की पूरी तो नवविवाहिता की कर दी हत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी

 
Dowry Death: 10 लाख व कार की फरमाईश नहीं की पूरी तो नवविवाहिता की कर दी हत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी
Dowry Death: हरियाणा के फरीदाबाद में दहेज न लाने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है। Also Read: Haryana: हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना में किया बडा बदलाव, 5 हजार रुपये में मिलेगा लाखों का मेडिकल कवर
Dowry Death: 6 महीने पहले हुई थी शादी
Dowry Death: विवाहिता के जीजा रवींद्र ने बताया कि उसकी भाभी रितु (20) की शादी 6 माह पहले 27 जून 2023 को भनकपुर निवासी केशव उर्फ केसर से हुई थी। तब से न केवल केशव उर्फ केसर बल्कि जेठ संतराम, ससुर परवीन, धन सिंह, सास विद्या, जेठ सौदान, देवर नरवीर उर्फ लाला सभी रितु को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। ससुर दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे थे। Also Read: Fodder: अब आलू और पराली से बनेगा बकरियों का स्वादिष्ट चारा, जानें कैसे Dowry Death: 10 लाख व कार की फरमाईश नहीं की पूरी तो नवविवाहिता की कर दी हत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी Dowry Death Dowry Death: उन्होंने दावा किया कि जब उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने रितु को बार-बार परेशान किया और पीटा। कल उन्हें रितु के पड़ोसियों का फोन आया कि रितु की मौत हो गई है। इसके बाद जब वह रितु की मां और उसके भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे। रितु मृत पाई गई। उसके चेहरे पर चोट के कई निशान थे और उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. Also Read: Weather Update: हरियाणा में लोगों को मिल सकती है कोल्ड डे से राहत, इस दिन से होगा मौसम में बदलाव
Dowry Death: केस दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाही
Dowry Death: सिकरोना पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप मोर ने बताया कि रितु के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Also Read: Farmer Credit Card Scheme: हरियाणा में किसान पशुपालकों को 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण, किसानों के लिए खुशखबरी

Around the web