Fraud: 3 युवकों से साढ़े 22 लाख रूपये व 900 डाॅलर हड़पे, कनाडा भेजने के नाम पर ढाई महीने रखा थाईलैंड

 
Fraud: 3 युवकों से साढ़े 22 लाख रूपये व 900 डाॅलर हड़पे, कनाडा भेजने के नाम पर ढाई महीने रखा थाईलैंड
Fraud: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बापौली में रहने वाले तीन युवकों से वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख 50 हजार रुपये और 900 अमेरिकी डॉलर हड़प लिए गए। आरोपियों ने युवाओं को थाईलैंड भेज कर गुमराह किया। इसके बाद पैसे हड़पने के बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नाम पर उसे वापस भारत बुलाया गया. उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हुआ. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई और मामला दर्ज कर लिया गया है. Also Read: Extremely Shameful: अपनी ही नाबालिग बेटियों का रेप करके बोलता था पिता- “सहेलियों को भी ले आओ”, दोनों निकली 50 दिन की गर्भवती
Fraud: गांव के ही 2 आरोपी घर पर आए थे
Fraud: बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह गांव बापौली का रहने वाला है। जनवरी 2023 में गांव बापौली निवासी दो सगे भाई अमित और सुमित उसके घर आए थे। उन्होंने बताया था कि उनके मामा अनुज कनाडा में रहते हैं, वह वर्क परमिट के आधार पर लोगों को कनाडा का वीजा दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही कहा कि अमित भी कनाडा जाना चाहता है, वीजा लेने में प्रति व्यक्ति 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। Fraud: 3 युवकों से साढ़े 22 लाख रूपये व 900 डाॅलर हड़पे, कनाडा भेजने के नाम पर ढाई महीने रखा थाईलैंड Fraud Also Read: जानें क्या है LIC का धनवर्षा प्लान Fraud: इसके बाद उसने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया और कहा कि वह अपने पिता की जमीन गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम कर सकता है। वहां खूब कमाई होती है और आप जल्द ही अमीर बन जाएंगे. आरोपी के कहने पर उसने अपने दोस्त साहिल और शुभम को भी कनाडा जाने के लिए मना लिया।
Fraud: फरवरी से जून तक हड़पे पैसे
Fraud: आरोपी ने फरवरी 2023 में झांसे में लेकर 97 हजार खातों में, 1 लाख नकद और 900 अमेरिकी डॉलर लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को करीब 2 महीने तक थाईलैंड में रखा और कहा कि यहां अनुभव हासिल करने के बाद उन्हें आसानी से कनाडा का वीजा मिल जाएगा। Also Read: Government School: हरियाणा सरकार जल्द करेगी 800 स्कूल बंद, करीब साढ़े 7 हजार बच्चे होंगे शिफ्ट Fraud: 3 युवकों से साढ़े 22 लाख रूपये व 900 डाॅलर हड़पे, कनाडा भेजने के नाम पर ढाई महीने रखा थाईलैंड Fraud Fraud: इसके बाद आरोपियों ने फिर लाखों रुपये ले लिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने कहा कि उन्हें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराने के लिए थाईलैंड से भारत लौटना होगा। वे वापस गांव आ गये. इसके बाद आरोपी ने उससे संपर्क नहीं किया। Also Read: Farmer Credit Card Scheme: हरियाणा में किसान पशुपालकों को 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण, किसानों के लिए खुशखबरी Also Read: Former MLA Sex Video Viral: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद गैंगरेप का आरोपी पूर्व विधायक मेवाराम जैन कांग्रेस से निलंबित

Around the web