Fraud: 3 युवकों से साढ़े 22 लाख रूपये व 900 डाॅलर हड़पे, कनाडा भेजने के नाम पर ढाई महीने रखा थाईलैंड
Jan 7, 2024, 11:22 IST
Fraud: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बापौली में रहने वाले तीन युवकों से वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख 50 हजार रुपये और 900 अमेरिकी डॉलर हड़प लिए गए। आरोपियों ने युवाओं को थाईलैंड भेज कर गुमराह किया। इसके बाद पैसे हड़पने के बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नाम पर उसे वापस भारत बुलाया गया. उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हुआ. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई और मामला दर्ज कर लिया गया है. Also Read: Extremely Shameful: अपनी ही नाबालिग बेटियों का रेप करके बोलता था पिता- “सहेलियों को भी ले आओ”, दोनों निकली 50 दिन की गर्भवती