Fraud: 3 युवकों से साढ़े 22 लाख रूपये व 900 डाॅलर हड़पे, कनाडा भेजने के नाम पर ढाई महीने रखा थाईलैंड
Jan 7, 2024, 11:22 IST

Fraud: गांव के ही 2 आरोपी घर पर आए थे
Fraud: बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह गांव बापौली का रहने वाला है। जनवरी 2023 में गांव बापौली निवासी दो सगे भाई अमित और सुमित उसके घर आए थे। उन्होंने बताया था कि उनके मामा अनुज कनाडा में रहते हैं, वह वर्क परमिट के आधार पर लोगों को कनाडा का वीजा दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही कहा कि अमित भी कनाडा जाना चाहता है, वीजा लेने में प्रति व्यक्ति 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा।
Fraud: फरवरी से जून तक हड़पे पैसे
Fraud: आरोपी ने फरवरी 2023 में झांसे में लेकर 97 हजार खातों में, 1 लाख नकद और 900 अमेरिकी डॉलर लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को करीब 2 महीने तक थाईलैंड में रखा और कहा कि यहां अनुभव हासिल करने के बाद उन्हें आसानी से कनाडा का वीजा मिल जाएगा। Also Read: Government School: हरियाणा सरकार जल्द करेगी 800 स्कूल बंद, करीब साढ़े 7 हजार बच्चे होंगे शिफ्ट