Haryana: हरियाणा के लिए बहुत बड़ा दिन, कई सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी....
Jan 17, 2024, 15:55 IST
Haryana: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला ने आज सुबह दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। Haryana: महेंद्रगढ़ में बाघोत के पास 152डी पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाया जाएगा। इस कटौती को लेकर चालीस गांवों के लोग कई महीनों से धरने पर हैं। पिछले दिनों डिप्टी सीएम खुद रात में धरने पर गये थे और आश्वासन दिया था. Also Read: Viral: ’1 कप कॉफी’ दिला सकती है लाखों की नौकरी, इंटरव्यू में इस CEO ने रखी इस बात पर पैनी नजर Haryana: भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में उत्तरी बाईपास बनाया जाएगा। Haryana: इस प्रोजेक्ट के तहत हिसार और जींद के बाईपास को मंजूरी दी गई थी. Also Read: Crops cure fog: इन फसलों के लिए रामबाण है कोहरा, जमकर करेगा फायदा Haryana: पंचकुला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 26-27 डिवाइडिंग रोड पर अंडरपास बनाया जाएगा। गुरूग्राम-फर्रूखनगर-झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू को अपग्रेड करने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। Haryana: नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली को एमजी रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। Also Read: Trending: किसी का बैंक लोन गारंटर बनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, इसके बाद ही लें फैसला