Haryana: छात्राओं के लिए बड़ा तोहफा, हरियाणा में छात्राओं के लिए रोडवेज की निशुल्क बस सेवा शुरू

रोडवेज की 12 बसें महम रूट पर चलेंगी, जिससे छात्राएं सुरक्षित अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक जा सकेंगी और इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
 
Haryana: छात्राओं के लिए बड़ा तोहफा, हरियाणा में छात्राओं के लिए रोडवेज की निशुल्क बस सेवा शुरू

Haryana: हरियाणा में छात्राओं के लिए रोडवेज की निशुल्क बस सेवा शुरू

रोहतक के महम में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पूर्व विधायक बलराज कुंडू की ओर से चलाई जा रही 19 फ्री बसों की सुविधा बंद होने से छात्राओं की शिक्षा पर संकट खड़ा हो गया था। लेकिन अब रोडवेज ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

रोडवेज की 12 बसें महम रूट पर चलेंगी, जिससे छात्राएं सुरक्षित अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक जा सकेंगी और इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि महम क्षेत्र में 12 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें छात्राओं के लिए निशुल्क होंगी। ये बस सेवा शुक्रवार से ही शुरू हो गई है। छात्राओं के जरूरत के हिसाब से इन बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा।

बसों के रूट:

रोडवेज की ओर से लड़कियों के लिए 12 बसें चलाने का फैसला लिया हैं। ये बसें महम, मातो भैणी, निंदाना, बैंसी, लाखनमाजरा, महम गंगानगर तीतरी, भराण, अजाब, गिरावड़, खरेंटी, भैणी महाराजपुर, सैमाण, महम, सीसर, बलंबा, खरकड़ा के रास्ते से होकर गुजरेंगी और रोहतक जाएंगी।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का अभाव:

ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा से ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का अभाव रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां शहर में पढ़ाई को नहीं जा पाती थीं। इस समस्या को देखते हुए महम के पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने वर्ष-2017 में स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए फ्री बस सेवा शुरू की थी। इस बस में 40 से ज्यादा गांवों की करीब 1500 छात्राएं रोज सफर करती थीं।

अब रोडवेज की निशुल्क बस सेवा से छात्राओं को राहत मिलेगी और वे सुरक्षित अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक जा सकेंगी।

Tags

Around the web

News Hub
Icon