Haryana: हरियाणा में किसानों के अनुदान में बहुत बड़ा घोटाला, 10 अधिकारियों पर शक, जांच करेगी CBI
Jan 17, 2024, 09:41 IST
Haryana: हरियाणा में बीजेपी राज में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिसमें किसानों को किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का अनुदान बांटने में करोड़ों रुपये की अनियमितता सामने आई है. Haryana: हालांकि घोटाले की जानकारी मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल ने बागवानी विभाग के 10 अधिकारियों पर कार्रवाई की. लेकिन केंद्र सरकार मनोहर सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. Also Read: Dairy cattle: अधिक ठंड में दुधारू पशु हो रहे हैं इन बीमारियों का शिकार, इन तरीकों से करें बचाव जिसके चलते अब केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. केंद्र सरकार ने मनोहर सरकार को पत्र लिखकर उनकी सहमति मांगी थी. जिसके बाद मनोहर लाल ने भी सीबीआई जांच के लिए अपनी सहमति देने की तैयारी कर ली है.