Haryana Crime News: कई KM तक पीछा और 50 राउंड फायरिंग, INLD अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड को ऐसे दिया गया अंजाम
Feb 26, 2024, 08:30 IST

Haryana Crime News: कार पर 40 से 50 राउंड फायरिंग
रविवार को जब राठी एक व्यक्ति की मौत पर शोक जताकर लौट रहे थे तो आई10 कार में सवार शूटरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पीछे से उनकी फॉर्च्यूनर पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि शूटरों ने राठी की कार पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की और कार को छलनी कर दिया। इस हमले में न केवल नफे सिंह राठी की मौत हुई बल्कि उनके एक सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई।