Haryana: दिल्ली में भूपिंदर सिंह हुड्डा के दफ्तर पहुंची ED की टीम, जमीन डील मामले में चल रही है जांच
Jan 17, 2024, 14:01 IST
Haryana: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंची है। जांच एजेंसी की टीम जमीन डील मामले में हुडा से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि किसानों की जमीन अवैध तरीके से बेचने के आरोप में सीबीआई पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है. Also Read: Crops cure fog: इन फसलों के लिए रामबाण है कोहरा, जमकर करेगा फायदा Haryana: जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हुडा से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया था. वहीं, पीएमएलए मामला सितंबर 2016 में हरियाणा पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था।