Haryana: हरियाणा में फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ा ले गई प्रेमिका, देखती रही पुलिस

 
Haryana:  हरियाणा में फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ा ले गई प्रेमिका, देखती रही पुलिस
Haryana: हरियाणा के पलवल होडल में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर स्थित हरियाणा टूरिज्म डबचिक से यूपी पुलिस की एक महिला मित्र एक कुख्यात अपराधी को स्कूटर पर बैठाकर ले गई और पुलिस देखती रह गई. Haryana: यह आरोपी उस वक्त पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला जब यूपी पुलिस इस आरोपी को पलवल जिले के हसनपुर थाने में दर्ज एक मामले में पेश करने के लिए मथुरा जेल से होडल कोर्ट में लेकर आई थी. Also Read: Crops cure fog: इन फसलों के लिए रामबाण है कोहरा, जमकर करेगा फायदा
Haryana:  हरियाणा में फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ा ले गई प्रेमिका, देखती रही पुलिस
Haryana: थाना प्रभारी जसवीर सिंह
Haryana: थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि यूपी की मथुरा जेल में बंद होडल के गांव भिडूकी निवासी आरोपी अनिल उर्फ टुंकल कई मामलों में यूपी के मथुरा जिले की जेल में बंद था। Haryana: जिसे यूपी पुलिस हसनपुर थाने में धारा 307 के मुकदमे के लिए जेल से होडल कोर्ट लेकर आई थी और कोर्ट में पेश करने के बाद वापस मथुरा ले जा रही थी। जिसमें यूपी पुलिस के तीन पुलिसकर्मी एएसआई ज्ञान सिंह, कांस्टेबल विवेकानंद और दलीप कुमार मौजूद थे. Also Read: Haryana: दिल्ली-अमृतसर रेलवे रूट पर दोड़ेगी बुलेट ट्रेन, हरियाणा-पंजाब के इन इन जिलों को होगा फायदा Haryana:  हरियाणा में फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ा ले गई प्रेमिका, देखती रही पुलिस Haryana: जैसे ही ये पुलिसकर्मी आरोपी को नेशनल हाईवे-19 पर डबचिक के सामने ले गए। तभी एक महिला मित्र स्कूटर पर सवार होकर वहां आई और पुलिस को चकमा देकर आरोपी को स्कूटर पर बैठाकर ले गई.प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस के तीनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपी और उसकी फरार महिला मित्र के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Also Read: Aapni News: हरियाणा सरकार का बडा़ फैसला, अब आवारा पशुओं से होने वाले हादसों पर मिलेगा मुआवजा

Around the web