Haryana: हरियाणा के अंबाला में चलेगी 170 से ज्यादा डिब्बो वाली शेषनाग मालगाड़ी, जानिएं क्या है खास बात
Feb 6, 2024, 09:58 IST
Haryana: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने शनिवार को इतिहास रच दिया। जब नवनिर्मित कॉरिडोर पर तीन मालगाड़ी डिब्बों के बराबर मालगाड़ियों का संचालन किया गया। मालगाड़ी का संचालन पंजाब के न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के पिलखनी स्टेशन तक किया गया था। इस दौरान इसमें दो इंजनों के साथ 174 डिब्बे जोड़े गए और इसका नाम शेषनाग रखा गया। मालगाड़ी ने करीब 178 किलोमीटर का सफर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से महज तीन घंटे में पूरा किया. Haryana: इस दौरान मालगाड़ी के इंजन पर डीएफसीसीआईएल के अधिकारियों के साथ-साथ उत्तर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं, मालगाड़ी के परिचालन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किये गये थे. Also Read: Airport Police: सिर्फ एक ‘दाग’ की वजह से जेल जाना पड़ा, ‘दाग’ फैलाने वाला गिरफ्तार भी हो गया मालगाड़ी के सफल परिचालन से रेलवे अधिकारियों में काफी उत्साह है. ऐसे में अब उन्हें उम्मीद है कि इस नए ट्रैक पर एक साथ तीन मालगाड़ियों का भार बिना किसी दिक्कत के चलाया जा सकेगा. इससे रेलवे को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा और खर्च में कमी आएगी।