Haryana: इन 20 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की किस्मत चमकी, इतने करोड़ रुपये का होगा विकास

 
Haryana: इन 20 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की किस्मत चमकी, इतने करोड़ रुपये का होगा विकास
Haryana: शहर की वैध हुई 20 कॉलोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। इसके लिए 7 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए गए हैं। टेंडर खुलते ही वर्क ऑर्डर जारी कर यहां काम शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में सरकार ने इन कॉलोनियों को वैध कर दिया था. Haryana:  ये कॉलोनियां काफी समय से अवैध थीं. लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे थे. अब इन कॉलोनियों के वैध होने से लोगों को यहां सुविधाएं मिल सकेंगी। यहां रहने वाले करीब 60 हजार लोगों को फायदा होगा। Also Read: Ayushman Card : घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कई बीमारियों में आएगा काम, जानें कैसे?
Haryana: इन 20 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की किस्मत चमकी, इतने करोड़ रुपये का होगा विकास
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग।
Haryana:  इन कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए गए जींद रोड पर करीब एक लाख रुपये से नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा। वार्ड नंबर पांच में 1 लाख 51 हजार रुपये की लागत से हेरिटेज स्कूल से ड्रेन तक नई सड़कें बनाई जाएंगी। वार्ड नंबर पांच में बनने वाली नई कॉलोनी में गलियों और नालियों के निर्माण कार्य पर 1 लाख 55 हजार रुपये की लागत आएगी। 54 लाख 380 रुपये की लागत से वार्ड नंबर छह में पिहोवा रोड से राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के आवास तक गली का निर्माण। 28 लाख 34 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 11 में अंबरसरिया कॉलोनी में गलियों एवं नालियों का निर्माण। वार्ड नंबर 11 की भगत सिंह कॉलोनी फेस 2 में 14 लाख 600 रुपये की लागत से गली का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड नंबर 11 में डिफेंस कॉलोनी से ड्रेन तक 1 लाख 42 हजार रुपये की लागत से नई सड़कें व नालियां बनाई जाएंगी। वार्ड क्रमांक 19 में सैच कैंटीन के पीछे कॉलोनी में 58 लाख 540 रुपए से निर्माण कार्य होगा। वार्ड संख्या 20 में ओशो पुरम कॉलोनी में गलियों और नालियों का निर्माण 28 लाख 860 रुपये की लागत से किया जाएगा। वार्ड संख्या 20 में ओशो पुरम एक्सटेंशन कॉलोनी में 84 लाख 260 रुपये की लागत से गलियों का निर्माण किया जाएगा। वार्ड नंबर 20 में राधा स्वामी कॉलोनी में 1 लाख 41 हजार रुपये से गलियों का निर्माण होगा। वार्ड संख्या 20 में नवनिर्मित जीवन राइस मिल कॉलोनी में एक लाख 91 हजार गलियों व नालियों का निर्माण कराया जायेगा. Also Read: Identification mustard: सरसों में माहू कीट का नियंत्रण करें ऐसे, फलियां बननेगी पॉवर फूल
Haryana: इन 20 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की किस्मत चमकी, इतने करोड़ रुपये का होगा विकास
Haryana:  इन कॉलोनियों को पिछले साल जुलाई महीने में वैध किया गया था
पिछले साल जुलाई माह में पंथ नगर, अमृतसरिया डेरा, शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-दो, रणधीर कॉलोनी फेज-वन, डिफेंस कॉलोनी, एक्सटेंशन-वन, शहीद भगत सिंह कॉलोनी एक्सटेंशन, अर्जुन नगर एक्सटेंशन-वन, ऑक्सफोर्ड स्कूल कॉलोनी, शुगर मिल कॉलोनी. भाग-तीन, शहीद भगत सिंह एक्सटेंशन फेज-दो, जनकपुरी एक्सटेंशन-एक, जनकपुरी एक्सटेंशन-तीन, जीवन राइस मिल के पीछे कॉलोनी, हेरिटेज स्कूल के पास कॉलोनी, मायापुरी कॉलोनी एक्सटेंशन, ओशोपुरम एक्सटेंशन, सच कैंटीन के पीछे कॉलोनी, ओशो पुरम, राधा के पास स्वामी सत्संग भवन-2 कॉलोनी, कपिल नगर कॉलोनी को किया गया वैध। Also Read: Aapni News: 1हरियाणा का पहला जिला जिसमें वायरलेस तरीके से हर घर में पहुंचेगी बिजली
Haryana: इन 20 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की किस्मत चमकी, इतने करोड़ रुपये का होगा विकास
Haryana: इन कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया है
मलिक नगर, अर्जुन नगर एक्सटेंशन-1, खनौरी रोड, बसंत विहार, डिफेंस कॉलोनी एक्सटेंशन, रुद्र एन्क्लेव, वसंत विहार कॉलोनी, कपिल नगर कॉलोनी, स्टार सिटी कॉलोनी, शक्ति नगर पार्ट वन, रणधीर कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, देवीगढ़ कॉलोनी फेज वन कॉलोनी ड्रोन से सर्वे को वैध बनाने के लिए जिला नगर पालिका आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया है.

Around the web