Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खंड खोल के गांव प्राणपुरा (गोपालपुरा) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां छोटे भाई की मौत के 15 मिनट बाद बड़े भाई की भी वियोग में मौत हो गई। दोनों भाइयों की चिता एक साथ जली।
Haryana: ग्राम प्राणपुरा
Haryana: ग्राम प्राणपुरा में दो भाई भोलूराम और प्रभुदयाल एक साथ रहते थे और उनमें गहरा प्रेम था। तीसरा भाई बनवारी लाल अलग रहता था। भोलूराम और प्रभुदयाल अक्सर एकदूसरे के बिना न रह पाने की बात करते थे. उनके मुंह से कही गई ये बात सच साबित हुई. 74 वर्षीय छोटे भाई प्रभुदयाल लंबी बीमारी से पीड़ित थे और इसी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। Also Read:
Breking News: सुप्रीम कोर्ट का फैसला- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का केंद्र का फैसला बरकरार, चीफ जस्टिस ने सुनाया फैसला Haryana:मौत की खबर सुनते ही 84 वर्षीय भोलूराम को गहरा सदमा लगा और कहा कि भाई मुझे अकेला छोड़कर कहां जा रहा है, मैं भी साथ आ रहा हूं। इतना कहकर वो चुपचाप बैठ गया और 15 मिनट बाद उसने भी अपनी आंखें बंद कर लीं.
death Haryana: प्रभुदयाल के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे और गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उन्हें बचपन से ही अपने चाचा भोलूराम से गहरा लगाव था और वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे। पिता के रिटायरमेंट के बाद दोनों हमेशा साथ रहते थे. Also Read:
Cultivation of gram: चने की बंपर पैदावार के लिए खेत में करें ये 4 काम Haryana: उन्होंने बताया कि उनके चाचा अविवाहित थे और उन्होंने अपने हिस्से की जमीन अपने दो भाइयों प्रभुदयाल और बनवारी लाल के नाम कर दी थी. मौत के बाद जब दोनों भाइयों की चिता एक साथ जली तो हर कोई उनके प्यार से भावुक हो गया। Also Read:
Farmer Enterprise Award: किसानों को सरकार करेगी सम्मानित, यहां जानें योग्यता व आवेदन का तरीका