Haryana: हरियाणा में दो भाइयों के बीच अटूट प्यार, छोटे भाई की मौत के 15 मिनट बाद बड़े भाई की भी मौत...
Dec 11, 2023, 12:40 IST

Haryana: ग्राम प्राणपुरा
Haryana: ग्राम प्राणपुरा में दो भाई भोलूराम और प्रभुदयाल एक साथ रहते थे और उनमें गहरा प्रेम था। तीसरा भाई बनवारी लाल अलग रहता था। भोलूराम और प्रभुदयाल अक्सर एकदूसरे के बिना न रह पाने की बात करते थे. उनके मुंह से कही गई ये बात सच साबित हुई. 74 वर्षीय छोटे भाई प्रभुदयाल लंबी बीमारी से पीड़ित थे और इसी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। Also Read: Breking News: सुप्रीम कोर्ट का फैसला- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का केंद्र का फैसला बरकरार, चीफ जस्टिस ने सुनाया फैसला Haryana:मौत की खबर सुनते ही 84 वर्षीय भोलूराम को गहरा सदमा लगा और कहा कि भाई मुझे अकेला छोड़कर कहां जा रहा है, मैं भी साथ आ रहा हूं। इतना कहकर वो चुपचाप बैठ गया और 15 मिनट बाद उसने भी अपनी आंखें बंद कर लीं.