Haryanvi Dance: ’मुझको राणा जी माफ करना’ गाने पर इस हसीना ने किया शानदार डांस, विडियों हुआ वायरल

Dance Haryanvi: हरियाणवी डांसर संजना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। संजना चौधरी ने पीला सूट और घूंघट पहनकर शानदार डांस किया. इस वीडियो में संजना चौधरी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.
मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में जब संजना ने हिट बॉलीवुड गाने 'मुझको राणा जी माफ करना...' पर नागिन की तरह डांस किया तो दर्शक भावुक हो गए। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि संजना चौधरी हैं, जिनके गाने पर पूरी ऑडियंस थिरकती है।
संजना चौधरी के डांस की वजह से ही नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती देखकर भी लोग उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाते थे. लोग खूब नोट बजाने लगे. कुछ लोग बांस के खंभों पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
इसके बाद संजना चौधरी ने स्टेज पर बैठे खास लोगों के सामने डांस किया और उन्होंने पैसे उड़ाते हुए भारी मात्रा में नोट फेंके. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 39 लाख लोग देख चुके हैं.