चौपटा अनाज मंडी व कागदाना खरीद केंद्र पर गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग की रेड

 
चौपटा अनाज मंडी व कागदाना खरीद केंद्र पर गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग की रेड, सरसों ज्यादा मिलने पर करीब पौने 2 लाख का का जुर्माना 

नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में वीरवार को गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई। मंडी में जैसे ही गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची। आढ़तियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा मंडी में आई सरसों के स्टॉक का मिलान किया गया। इस दौरान टीम को करीब 2000 क्विंटल सरसों अधिक मिली। इस पर गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग की टीम ने 10 आढ़तियों पर लगभग पौने दो लाख रुपये जुर्माना किया। 

अनाज मंडी में गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग की टीम मार्केट कमेटी सिरसा के सचिव विरेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी डिंग के सचिव रामजीलाल, वेयर हाउस के इंचार्ज भीमसेन, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम ने अनाज मंडी व खरीद केंद्र के अंदर आई सरसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इस दौरान टीम ने सभी दुकानों के बाहर डाली गई सरसों का स्टॉक जांचा। इस दौरान गुप्तचर इकाई सिरसा व सीएम फ्लाइंग की टीम को सरसों स्टॉक से अधिक मिली। इस पर टीम ने 10 आढ़तियों पर 173000 रुपए जुर्माना लगाया। इसमें सहारण ट्रेडर्स, वेदपाल ढिल्लों, कुलड़िया पेस्टिसाइड्स, श्री बालाजी एंटरप्राइजेज, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, विनोद कुमार कृष्ण कुमार, सतलुज ट्रेडिंग कंपनी, देव ट्रेडिंग कंपनी, सालासर ट्रेडिंग कंपनी व श्री बालाजी ट्रेडर्स पर जुर्माना लगाया है। वहीं उपरोक्त एजेंसियों द्वारा रिकॉर्ड से अधिक मिली सरसों की जांच की जाएगी।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web

News Hub
Icon