Karnal News: एकलौते बेटे के सिर से उठा मां का साया, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेड कांस्टेबल की हुई मौत,

 
Karnal News:  एकलौते बेटे के सिर से उठा मां का साया, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेड कांस्टेबल की हुई मौत,
Karnal News: नीलम को बुखार आ रहा था तो वह लाइन पार कर रामनगर से दवा लेने जा रही थी। लाइन पार करते समय उसका अचानक फोन आ गया। उसका ध्यान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन पर नहीं गया। जिससे वह उसकी चपेट में आ गई।   Karnal News:करनाल रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:30 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय महिला हेड कांस्टेबल नीलम की मौत हो गई। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। Also Read: Tractor Mounted Spray: जानें ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के बारे में और किसानों को कैसे होता है इससे लाभ Karnal News:नीलम को था बुखार Karnal News:मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के समय नीलम को बुखार आ रहा था तो वह लाइन पार कर रामनगर से दवा लेने जा रही थी। जिस समय वह लाइन पार कर रही थी तो उसका अचानक फोन आ गया। जब वह फोन उठाने लगी तो उसका ध्यान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन पर नहीं गया। जिससे वह उसकी चपेट में आ गई। मृतक की साथी महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह उनके साथ ही करीब 14 साल पहले जीआरपी में भर्ती हुई थी। कई वर्षों से जीआरपी करनाल में ही तैनात थी वहीं इस दौरान नेवल में बच्चों को पढ़ाने के लिए भी जाया करती थी। Also Read: Neha Malik New Photoshoot: नेहा मलिक ने रेड ड्रेस में दिखाया हॉट फिगर, तस्वीरें देख चढ़ा इंटरनेट का पारा Karnal News: परिजनों सहित जीआरपी थाना भी गम में डूबा Karnal News:38 वर्षीय हेड कांस्टेबल नीलम की मौत के बाद परिजनों सहित करनाल जीआरपी थाना भी गम में डूबा हुआ है। उसकी महिला पुलिसकर्मियों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसके साथ रोजाना ड्यूटी करती थी अब वो उन्हें सदा के लिए अकेला छोड़कर चली गई है। परिजनों सहित थाने के कर्मचारी एक-दूसरे को ढांढस बांध रहे है क्योंकि भगवान के आगे किसी की नहीं चलती। जिस समय जिसे जाना होता है वह उसी तय समय पर ही आता जाता है।     Karnal News:एकलौते बेटे के सिर से उठा मां का साया Karnal News:महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि कैथल के पाई गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी शेरगढ़ टापू में हुई थी। इस शादी से उसके एक लड़का भी है। जो अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता है और उसका आज पेपर भी था। जब वह पेपर देकर आएगा तो उसके सिर से मां का साया उठ चुका होगा। यही बात उसे किस मुंह से परिजन कहेंगे इसी बात को लेकर सब दुखी है। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले नीलम के भाई व मां की मौत हो चुकी है। उसके पिता भी उसी के पास रहते थे। पति कोर्ट में टाइपिस्ट है। Karnal News:जांच अधिकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल नीलम की वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।  

Around the web