Nafe Singh Rathe: नफे सिंह राठी’ के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, घर के हर मेंबर के पास आ रहे फोन कॉल

 
Nafe Singh Rathe: नफे सिंह राठी’ के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, घर के हर मेंबर के पास आ रहे फोन कॉल
Nafe Singh Rathe: नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अब परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने घर के अलग-अलग नंबरों पर फोन कर धमकी दी है. जब आरोपी ने कॉल रिसीव की तो कथित तौर पर शोक मनाने वाले लोग मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद से परिवार वाले दहशत में हैं Also Read: Kharif season: खुशखबरी…. नहीं महंगे होंगे उर्वरक, किसानों के लिए मंजूर हुए 24 हजार करोड़ रुपये
Nafe Singh Rathi Murder Case, Family Again Receives Death Threats, Calls  Received On Different Home Numbers - Amar Ujala Hindi News Live - नफे सिंह  राठी हत्याकांड:परिवार को फिर मिली जान से
Nafe Singh Rathe: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कॉल
जिस वक्त नफे सिंह राठी के परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली, उस वक्त राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और बीजेपी जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा भी मौजूद थे. दोनों दिवंगत नफे सिंह राठी के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी को फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
Nafe Singh Rathe: 5 से 6 धमकी भरे कॉल आए
नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी और भूपेन्द्र राठी को सुबह से करीब पांच-छह बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। परिवार सदमे में है. पीड़ित परिवार ने झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन से भी शिकायत की है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
Nafe Singh Rathe: आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
हुड्डा ने सरकार से नफे सिंह राठी हत्याकांड के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की. उन्होंने कहा, ''हमारी संवेदनाएं नफे सिंह राठी के परिवार के साथ हैं।'' उन्होंने नफे सिंह राठी की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
Nafe Singh Rathe: भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने एसपी को सूचना दी
भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने बताया कि जब नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया तो वह उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसपी डॉ. को दी। अर्पित जैन. Nafe Singh Rathi Murder Case, Killers Ran Towards Sonipat Via Asoda,  Miscreants Opened Fire While Turning Car - Amar Ujala Hindi News Live - नफे  सिंह राठी हत्याकांड:आसौदा के रास्ते सोनीपत की Also Read: Delhi Weather Update: पंजाब हरियाणा और दिल्ली में खराब मौसम का अलर्ट, बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी
Nafe Singh Rathe: जांच जारी रही लेकिन कोई लिखित सूचना नहीं मिली
नफे सिंह के परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. परिवार की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है. -विनोद कुमार, एसएचओ सिटी

Around the web