Sirsa: 700 ग्राम अफीम के साथ नाईवाला का युवक काबू

 
Sirsa: 700 ग्राम अफीम के साथ नाईवाला का युवक काबू
Sirsa: हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजस्थान से 700 ग्राम अफीम लेकर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी को मंगलवार दोपहर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Also Read: Haryana: गृह मंत्री अनिल विज की बड़ी कार्रवाई, 6582 पुलिसकर्मियों की 1355 टीमों ने प्रदेश में की छापेमारी Sirsa: जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि राजस्थान से एक व्यक्ति सिरसा में अफीम लेकर आ रहा है। इसके बाद एचएनसीबी ने नाकाबंदी शुरू कर दी और वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान गांव काशी का वास की ओर से एक गाड़ी आती दिखाई दी।
Sirsa: रुकने का इशारा करने पर गाड़ी वापस मुड़ गई
Sirsa: पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी वापस मोड़कर जाने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। एचएनसीबी टीम ने चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान रवि पुत्र कैलाश कुमार निवासी गांव नाईवाला, जिला सिरसा के रूप में हुई। टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। Also Read:  Haryana Agriculture News: हरियाणा के किसानों के लिए कृषि एडवाइजरी, फसल को बचाने के लिए इन दवाओं का प्रयोग करना जरूरी Sirsa: 700 ग्राम अफीम के साथ नाईवाला का युवक काबू Sirsa Also Read: Accident: नारियल बहाने के दौरान पैर फिसलने से मां-बेटा भाखड़ा में गिरे, अमृतसर जा रहे थे मत्था टेकने
Sirsa: सिरसा में किसे सप्लाई करनी थी, पुलिस पूछताछ करेगी
Sirsa: पूछताछ में रवि ने बताया कि उसने यह अफीम शिकारगढ़ जिला जोधपुर राजस्थान निवासी अभिषेक चौधरी से खरीदी थी। इसके बाद एचएनसीबी ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि सिरसा में किस व्यक्ति को अफीम सप्लाई करनी थी। Sirsa: ऐलनाबाद थाने में रवि कुमार व अभिषेक चौधरी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। Also Read: Big Breaking News: पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर ED का छापा, सुबह 6 बजे से छापेमारी जारी

Around the web