Sirsa News: सीएम मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिज विज को हत्या की धमकी देने वाला एडवोकेट जरनैल सिंह बराड़ गिरफ्तार

 
Sirsa News: सीएम मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिज विज को हत्या की धमकी देने वाला एडवोकेट जरनैल सिंह बराड़ गिरफ्तार
Sirsa News:  हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने बीती रात ऐलनाबाद के गांव तलवाड़ा खुर्द निवासी वकील जरनैल सिंह बराड़ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक एडवोकेट जरनैल सिंह बराड ने एक मैसेज लिखकर ग्रुप में शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि किसान आंदोलन में शहीद हुए शुभकरण पर गोलियां सरकार के आदेश पर चलाई गईं. अगर सरकार नहीं मानती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज को एक माह के भीतर अपने झूठ का परीक्षण करवाना चाहिए। Also Read: Bhojpuri Song: रवि किशन ने बारिश में अंजना सिंह संग किया बोल्ड डांस, देखें वीडियो
Advocate Jarnail Singh Brar Arrested In Sirsa For Threatening To Kill Cm  Manohar Lal And Home Minister Anil - Amar Ujala Hindi News Live - Sirsa: सीएम  मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिज
Sirsa News:  लाई डिटेक्ट टेस्ट
अगर राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अपना लाई डिटेक्ट टेस्ट नहीं कराएंगे तो मैं उन्हें मारने के लिए मजबूर हो जाऊंगा. उन्होंने लिखा था कि किसान आंदोलन पर गोली चलाना कायरता है और भारत की एकता, अखंडता और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। भारत की एकता, अखंडता और लोकतंत्र पर हमला कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के आदेश के बिना कभी गोली नहीं चलती। उन्होंने लिखा था, ''किसान आंदोलन पर गोलीबारी और शुभकरण की हत्या को मैं लोकतंत्र की हत्या मानता हूं. Also Read: Nilgai Se Bachne Ke Upay: नीलगाय और सूअर खेत के आसपास भी नहीं भटकेगें, इस दवा का करें इस्तेमाल
Sirsa News:  स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल आधार
आंदोलन, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल आधार है। नागरिकों पर गोली चलाने का एकमात्र अधिकार तब है जब आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हो। लेकिन किसान आंदोलन में ऐसा कोई ख़तरा नहीं था. लोकतंत्र में प्रदर्शन करना नागरिकों का मौलिक अधिकार है इसलिए लोकतंत्र पर पहला हमला आंदोलनकारी किसानों को हरियाणा सीमा पर रोकना है।
Haryana News: अंबाला की बात बिना अनिल विज के पूरी नहीं हो सकती, राज्यसभा  सांसद ने गृह मंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे; कही ये बात - Rajya Sabha MP  Karthikeya Sharma praised Home Minister Anil Vij
Sirsa News:  धारा 506 के तहत मामला दर्ज
ट्रैक्टरों को रोकना दूसरा हमला है. गोलीबारी और आंसू गैस तीसरा बड़ा हमला है.जब वायरल मैसेज पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने वकील जरनैल सिंह बराड के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Around the web