Sirsa News: मिट्ठी सुरेरां का युवक अवैध पिस्तौल के साथ काबू, वारदात करने की था फिराक में

 
Sirsa News: मिट्ठी सुरेरां का युवक अवैध पिस्तौल के साथ काबू, वारदात करने की था फिराक में
Sirsa News: पुलिस ने सिरसा जिले के गांव मीठी सुरेरा बस स्टैंड से एक युवक को 315 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि उक्त युवक किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था. Also Read: Viral: चेक बाउंस के मामले में High Court का बहुत बड़ा फैसला, हर किसी के लिए जानना बहुत जरूरी Sirsa News: जानकारी के अनुसार ऐलनाबाद थाना पुलिस गांव मीठी सुरेरा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध युवक नजर आया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध 315 बोर का पिस्तौल मिला। Sirsa News: मिट्ठी सुरेरां का युवक अवैध पिस्तौल के साथ काबू, वारदात करने की था फिराक में Sirsa News Also Read: Big Breaking News: हरियाणा में कल सुबह से 10 बजे से खुलेंगे स्कूल, पहली से तीसरी कक्षा तक की बढ़ाई छुट्यिां Sirsa News: पूछताछ करने पर युवक की पहचान मिठी सुरेरा गांव निवासी अर्जुन कुमार के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि युवक ने उक्त पिस्तौल गांव मिठनपुरा निवासी शीशपाल के पुत्र मुकेश कुमार से पांच हजार रुपये में खरीदी थी।
Sirsa News: किसी अपराध को अंजाम देने की बना रहा था योजना
Also Read: PM JANMAN YOJANA: प्रधानमंत्री मोदी आज देखें 1 लाख लोगों को मकानों की पहली किस्त, जानें किन्हें मिलेगा लाभ Sirsa News: आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अमित किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वह कौन सा अपराध करना चाहता था। पुलिस जल्द ही अवैध पिस्तौल बेचने वाले को गिरफ्तार कर लेगी। Also Read: Trending: बिना कोर्ट जाए आप कब्जाधारी से छुड़ा सकते हैं अपनी संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया ये तरीका

Around the web