Solar Pump: AVI सोलर पंप कंपनी के बारे में किसान ने कहा, भूलकर भी न खरीदें!, यहां सर्विस के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान

 
Solar Pump: AVI सोलर पंप कंपनी के बारे में किसान ने कहा, भूलकर भी न खरीदें!, यहां सर्विस के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान
Solar Pump: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए सिंचाई प्रक्रिया को आसान और सरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की। लेकिन एवीआई सोलर पंप कंपनी किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। AVI सोलर पंप कंपनी के सबसे खराब नतीजे सामने आए हैं। Solar Pump: AVI सोलर पंप कंपनी के बारे में किसान ने कहा, भूलकर भी न खरीदें!, यहां सर्विस के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान यह जानकारी देते हुए सिरसा जिला के किसान संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने ढाई साल पहले प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना के तहत एवीआई Solar Pump कंपनी का सोलर पंप लिया था। वह सोलर पंप Solar Pump मात्र 3 माह ही चल सका। इसके बाद एवीआई सोलर पंप कंपनी के मोटर में दिक्कत आने लगी। किसान ने हेल्पलाइन नंबर के जरिए एवीआई कंपनी को अपनी समस्या बताई। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। Also Read: Surti Buffalo: सुरती नस्ल की भैंस एक दिन में देती है 15 लीटर तक दूध, जानें कीमत और खूबियां किसान एवीआई Solar Pump कंपनी को फोन करते रहते हैं लेकिन कोई फोन नहीं उठाता, अगर उठाते भी हैं तो यह कहकर फोन काट देते हैं कि उनकी शिकायत दर्ज हो गई है, जल्द ही कोई समाधान निकाल लिया जाएगा। आरोप है कि लेकिन Solar Pump लगे ढाई साल बीत गये और पीड़ित किसान अपने खेत में सिंचाई पानी तो दूर की बात है पीने के पानी को भी तरस रहा है।   Solar Pump: AVI सोलर पंप कंपनी के बारे में किसान ने कहा, भूलकर भी न खरीदें!, यहां सर्विस के नाम पर किसानों को किया जा रहा परेशान Also Read: Haryana: फतेहाबाद में अब 25 नंवबर तक होगी ए ग्रेड धान की खरीद किसानों को बार.बार फोन कॉल और संदेश भेजने के बाद जब किसान संदीप कुमार की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अब उपरोक्त किसान अन्य किसानों को एवीआई Solar Pump कंपनी से कभी भी पैनल न खरीदने की सलाह देनी शुरू कर दिया है। क्योंकि उनके मुताबिक यहां न तो कोई सुविधा है और न ही कोई समाधान।

Around the web