Success Story: भारत में 5 रुपये में दिनभर करती थीं मजदूरी, अमेरिका में जाकर ऐसे खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
Jan 6, 2024, 13:59 IST

Success Story: कहते हैं अगर मन में कुछ हासिल करने की चाह हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. मुश्किलें तो सभी लोगों के जीवन में आती हैं, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो तमाम मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली ज्योति रेड्डी ने। एक समय था जब वह बचपन में नंगे पैर स्कूल जाती थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. कई बार हमें एक वक्त का खाना भी नहीं मिल पाता था. लेकिन आज ज्योति अमेरिका में रहकर अपना बिजनेस कर रही हैं। वह अमेरिका में सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस इंक कंपनी की सीईओ हैं। Also Read: Govt. Job: हरियाणा में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, तुरंत करें आवेदन…. Success Story: ज्योति की कंपनी का ऑफिस फीनिक्स में है। आज उनकी कंपनी की कीमत 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब एक अरब रुपये से भी ज्यादा है। ज्योति ने आज एक मिसाल कायम की है. उन्होंने दिखा दिया कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि ज्योति ने इतनी सफलता कैसे हासिल की।