Toll Tax: हरियाणा में वाहन चालकों की हुई मौज, इतने मिनट जाम फंसे तो नहीं देना पड़ेगा टोल
Haryana हरियाणा में गुरुग्राम - फरीदाबाद के बीच यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर है। इस सड़क मार्ग पर स्थित बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम पर डीसीपी ट्रैफिक ऊषा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वसूली करने वाली कंपनियों को नोटिस भेज कर अधिकारियों को तलब किया है।
ये स्थिति हुई तो होगा टोल फ्री
डीसीपी ट्रैफिक ने थाना प्रभारी विनोद कुमार को आदेश दिए हैं। कि बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर यदि वाहन चालक को लाइन में लगे हुए 3 मिनट से ज्यादा का समय हो चुका है. तो उससे टोल नहीं बसूला जाएगा। ये भी निश्चित किया जाए यदि 500 मीटर से अधिक लंबा जाम है तो भी टोल नहीं बसूला जा सकता है।
पीक आवर्स में भयंकर जाम
गुरुग्राम फरीदाबाद के बीच दूरी तय करने में 40 से 45 मिनट का समय लगता है। लेकिन इस रास्ते पर पड़ने वाले टोल Toll प्लाजा का जाम इस समय और इजाफा कर देता है। पीक अवर्स के दौरान 1 किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है. इसी दूरी को नापने में आधे घंटे तक का समय लग जाता है।
बता दे की टोल प्लाजा toll tax से रोजना 50000 से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है. जिसे टोल टैक्स के रूप में करीब 10 ल।ख रुपए तक की वसूली की जाती है। यह ट्रैफिक जाम लगने की सबसे बड़ी वजह है नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का फास्टैग का नहीं चलना बताया जा रहा है। यदि फास्ट ट्रैक चले तो नगद कैश लेन देन की व्यवस्था नहीं होगी और वहां फटाफट यहां से वाहन निकल सकेंगे।
टोल प्रबंधन की लापरवाही
ट्रैफिक डीसीपी DCP उषा ने बताया कि अप्रैल महीने में जाम की स्थिति को लेकर टोल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में उन्होंने में समाधान करने का दिलासा दिया था। लेकिन आज भी स्थिति वैसी की वैसी ही बनी हुई है। सरासर टोल प्रबंधन कि लाहपरवाही साफ नजर आ रही है जब वह लाखों वसुल रहे है तो जाम क्यों लग रहा है। इसलिए उन्हें नोटिस दिया गया है मौके पर इंटरसेप्टर गाड़ी खड़ी कर दी गई और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।