हरियाणा में फायरिंग और फिरौती के लिए धमकियों से व्यापारी नाराज: हिसार में बाजार बंद; बजरंग बोले- करोड़ों-अरबों टैक्स लिया जा रहा तो अपराधी पकड़े क्यों नहीं जाते
हरियाणा के हिसार में फिरौती के लिए धमकी और फायरिंग से व्यापारी भड़क गए हैं. 4 दिन में 3 बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद करने का ऐलान किया है.
Jun 28, 2024, 11:48 IST
हरियाणा के हिसार में फिरौती के लिए धमकी और फायरिंग से व्यापारी भड़क गए हैं. 4 दिन में 3 बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद करने का ऐलान किया है.
उन्होंने पुलिस को 72 घंटे का समय दिया था लेकिन पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पाई. जिसके बाद आज शुक्रवार को ऑटो मार्केट और अनाज मंडी के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.
गुरुवार शाम को व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग ने पूरे बाजार में ऐलान कर व्यापारियों से सहयोग मांगा. बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जब तक सरकार अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक उन पर काबू पाना मुश्किल है.