Business: हर महीने ₹30 हजार कमाने के लिए नौकरी नहीं, ये बिज़नेस शुरू करें

 
Business: हर महीने ₹30 हजार कमाने के लिए नौकरी नहीं, ये बिज़नेस शुरू करें
Business: बहुत से लोगो को जब अपनी पढ़ाई और नॉलेज के हिसाब से कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती है और परिवार का प्रेशर बढ़ने लगता है तो वो किसी भी कंपनी में एक सेल्समेन की नौकरी शुरू कर देते है। Business: और जो न्यूनतम वेतन होता है उसे ही लक्ष्य बना लेते है। अगर आपको महीने के ₹30 हजार ही कमाने है तो फिर नौकरी करने से अच्छा है की अपना कोई ना कोई बिज़नेस शुरू करे। आज इस लेख में माह आपको एक ऐसा बिज़नेस बता रहे है जिसे आप 25 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते है और महीने के 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते है। जब सेल्समेन का काम ही करना है तो अपने बिज़नेस के लिए क्यों नहीं करते है। Also Read: Scheme: किसानों को बकाया बिजली बिल पर मिलेगी 80 फीसदी तक छूट, 16 जनवरी तक ले सकते योजना का फायदा
Business: हर महीने ₹30 हजार कमाने के लिए नौकरी नहीं, ये बिज़नेस शुरू करें
Business: खुद का बिज़नेस शुरु करे
आपने रेडियम कटिंग मशीन तो देखी ही होगी। लोग इस मशीन से गाड़ियों की नंबर प्लेट बनाते है। हमें भी यह मशीन खरीदना है लेकिन नंबर प्लेट नहीं बनानी है बल्कि कुछ यूनिक करना है। ऑफलाइन मार्केट में या ऑनलाइन यह मशीन आपको लगभग 20 हजार से 25 हजार रुपये के आसपास मिलेगी। Business: इस मशीन कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से ऑपरेट होती है। इस मशीन को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से चला सकता है इसके लिए कोई कोर्स नहीं करना है। यह मशीन रेडियम सीट को काटकर कोई भी डिजाइन बना सकती है। रेडियम पर कुछ भी लिख सकती है। रेडियम अंधेरे में चमकती है इसलिए इसकी बहुत मांग होती है।
Business: इससे कैसे आप रचनात्मक काम करके पैसे कमा सकते है
अभी तक लोग इस मशीन से ज्यादातर नेमप्लेटऔर गाड़ियों के लिए नंबर, नाम या छोटे मोठे डिजाइन ही बनाते हैं। लेकिन इस मशीन से बहुत कुछ किया जा सकता है और हजारो रूपये कमाए जा सकते है। आज के समय में लोग घरो के इंटीरियर पर लाखों रुपये खर्च करने को तैयार है। Also Read:  Kheti Desi Jugad: फसलों के लिए रामबाण है हीटर, ठंड से तुरंत मिलेगी राहत Business: जो घरों में बेडरूम की छत पर रात में में चमकने वाले तारे और चांद लगाए जाते है वो इसी से बनाये जाते है। इस मशीन से आप बहुत से रचनात्मक काम कर सकते हैं। छत पर बच्चो की फोटो नाम भी बना सकते है जो रात के अंधेरे में चमकते है। Business: इंडोर प्लांट्स के गमलो को लिए रेडियम डिजाइन बना सकते है ये रात के अधरे में अलग ही चमकेंगे। शादीयो में बहुत से स्टिकर्स लगते है या पार्टियों में थीम के हिसाब से नए नए स्टिकर्स लगते है वो बना सकते है। Business: हर महीने ₹30 हजार कमाने के लिए नौकरी नहीं, ये बिज़नेस शुरू करें आज के समय में लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है की वो इनकी तलाश करे। ऐसे में आप लोगो से संपर्क करके बहुत ही सरल तरीके से आर्डर ले सकते है। कुल मिलकर इसमें आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर है की इससे आप क्या क्या काम करके पैसे कमा सकते है। Also Read: Pashupalan: ठंड में पशुओं का विशेष ख्याल रखें, यह बीमारी बहुत खतरनाक है Business: यानी की सेल्समैन की नौकरी अपने ही बिज़नेस के लिए कीजिये जिससे बिज़नेस आगे बढ़ेगा और आप अच्छा पैसा कमाएंगे। फिर दूसरो के यहाँ नौकरी क्यों करना। इसके लिए आप लोगो से जाकर मिले उनसे आर्डर ले और अपने लक्ष्य निर्धारित करें। धीरे धीरे लोग आपको पहचानने लगेंगे और आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा और कुछ ही सालो में बिज़नेस एक ब्रांड बन जाएगा। जब अच्छा पैसा आये लग जाए तो आप खुद अपनी सेल्स टीम रख सकते है। एक बात हमेशा याद रखे की जीतने वाले कुछ नया नहीं करते है बल्कि नए तरीके से शुरू करते है।

Around the web