Haryana: हरियाणा में पटवारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने बढ़ाया ग्रेड पे
Jan 3, 2024, 11:07 IST
Haryana: हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग के पटवारियों का ग्रेड-पे बढ़ा दिया है। पहले पटवारी का 25,500 का स्केल था, Haryana: अब उनको 32,100 का स्केल मिलेगा। बढ़े हुए ग्रेड पे का लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। Also Read: Farming: बवासीर के मरीजों के लिए रामबाण है ये सब्जी, किसान भी खेती करगें हो रहे है मालामाल Haryana: हरियाणा सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 1800 पटवारी लाभाविंत होंगे। Haryana: गौर हो कि स्केल बढ़ाने कि मांग को लेकर पटवारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। हरियाणा पटवारी एसोसिएशन ने इसे अधूरा बताया है। उन्होंने मांग की कि यह फैसला साल 2016 से लागू किया जाए। Also Read: Treatment yellowing leaves wheat: गेहूं की पत्तियों में मुड़कर पीलापन आने की समस्या से अब पाएं छुटकारा, जानें कैसे