Haryana Police PMT : Haryana Police पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को मिला एक और मौका, जानें री-शेड्यूल
Haryana Police PMT :
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हरियाणा में 6000 पुलिस सिपाहियों Haryana policeकी भर्ती होनी है।
इसके लिए सबसे पहले युवाओं का पीएमटी होगा। पीएमटी पास करने वाले युवाओं का पीएसटी होगा इसके बाद है लिखित परीक्षा ली जाएगी।
उम्मीदवारों को मिलेगा एक और आखरी मौका
HSSC एचएसएससी की तरफ से पीएमटी के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया था। महिला व पुरुष युवाओं का पीएमटी हो चुका है।
जो उम्मीदवारों किसी कारणवश पीएमटी में शामिल नहीं हो पाए उन्हें आयोग की तरफ से एक और मौका दिया जा रहा है।
आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। जिसके अनुसार जो उम्मीदवार PMT पीएमटी में अब्सेंट थे वह अब इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।
29 और 30 जुलाई को हो रहा है पीएमटी
हरियाणा पुलिस भर्ती में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट PMT से चुके अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी रात प्रदान की है। पीएमटी का मौका फिर से प्रदान किया है।
इसको लेकर आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थी 29 जुलाई पुरुष और 30 जुलाई महिला को सुबह 6: 30 बजे देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में अपना पीएमटी PMT टेस्ट करवा सकते हैं।
गलती होने की नहीं कोई संभावना
आयोग के अध्यक्ष की हिम्मत सिंह ने बताया है कि पीएमटी डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर के जरिए करवाई जा रही है। पहले यह प्रक्रिया मैन्युअल होती थी।
इससे गलती होने की संभावना होती थी। अब ऐसी कोई संभावना नहीं है। इस बार पीएमटी में हर विद्यार्थी को फोटो खींची गई और वीडियो ग्राफी भी करवाई गई है। फर्जीवाड़ा और अन्य अनिमताओं को रोकने के लिए पुलिस की भी तैनात कर रखी है।
साथ लेकर जानें होंगे ये कागजात
उम्मीदवारों कों बायोमेट्रिक और आंखों की स्क्रीन के बाद ही अनुमति मिल सकेगी। पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
पीएमटी के लिए आ रहे विद्यार्थियों को आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट फोटो युक्त वोटर कार्ड पते के परिणाम पत्र का मूल दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड या फोटो युक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हिडन कैमरा में अन्य सामग्री साथ ले जानें की अनुमति नहीं है।