Amla For Constipation: अगर कब्ज की समस्या से है परेशान तो जल्द मिलेगा छुटकारा, करें आंवले का सेवन
Dec 25, 2023, 06:32 IST


Amla For Constipation: आंवले का ताजा जूस कब्ज से राहत दिलाएगा
अगर कब्ज बढ़ रही है और पेट फूल रहा है तो रोज सुबह खाली पेट आंवले का जूस पिएं। आंवले का जूस बनाने के लिए तीन से चार आंवले लें और उन्हें कुचल लें. - फिर कपड़े की मदद से छानकर रस निकाल लें. इस जूस को रोजाना सुबह खाली पेट पिएं। कुछ ही दिनों में कब्ज की समस्या दूर होने लगेगी और मल आसानी से निकल जाएगा।Amla For Constipation: अगर आपके पास ताजा आंवला नहीं है तो आंवला पाउडर खाएं
अगर आंवले का मौसम नहीं है और आप सुबह आंवला खाना चाहते हैं तो आंवले का पाउडर पीसकर रख लें. रोज रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच आंवला पाउडर भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को कपड़े से छान लें और पी लें। कुछ ही दिनों के प्रयोग से कब्ज की समस्या दूर होने लगेगी। Also Read: Kankrej Breed Cow: ये गाय देती है 1800 लीटर दूध, जानें इसको पालने के फायदे