Happy Propose Day 2024 Wishes: किसी के लिए दिल में प्यार हो, तो इजहार कर देना चाहिए। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन दिल के एहसास को बयां करने का सही मौका है। प्रपोज करने के लिए मैसेज या शायरियां भेज सकते हैं। अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं,
Happy Propose Day 2024 Wishes: साथ ना हो
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो, तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो। दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो, जब मेरे साथ तुम न हो।
Also Read: Full Moon: जानें कब है पूर्णिमा, अभी से नोट कर लें तारीख शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि Happy Propose Day 2024 Wishes: जिंदगी भर रहोगी तुम मेरी
इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी, हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी। जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी, क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?
Happy Propose Day 2024 Wishes: हाथ थामोगी मेरा
दिल जोर से धड़कने लगता है आपके मुस्कुराने से, यादें नहीं रुकती आपके रोकने से। इसलिए, कहना चाहता हूं प्रपोज डे के बहाने से, क्या हाथ थामोगी मेरा लड़कर इस प्यार के दुश्मन जमाने से?
Happy Propose Day 2024 Wishes: तुम्हारे लिए है धड़कता
मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए है मचलता, हर रोज है गिरता और संभलता। तुमने जब से किया है इस पर कब्जा, यह रोज सिर्फ तुम्हारे लिए है धड़कता।
Happy Propose Day 2024 Wishes: प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती
मेरे सपनों में हर रोज तू आती है, हर सुबह मुझे तू ही जगाती है, इतना क्यों तू मुझे सताती है, प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।
Also Read: Force Orchard 30: बागवानी के लिए 30 HP का मशहूर जानदार ट्रैक्टर, जानें इसके फीचर्स और कीमत Happy Propose Day 2024 Wishes: तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े
तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं, तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं। ए-मेरी मोहब्बत, मैं तुझे अपनी जिंदगी का खुदा बनाना चाहता हूं, अब तो यकीन कर लो कि मैं तुमको कितना चाहता हूं।