Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे पर जानें किस रंग के गुलाब का क्या मतलब, ऐसे खुश करें अपने लवर्स को
Feb 6, 2024, 06:40 IST
Valentine's Day 2024: प्यार और कमिटमेंट के लिए पहचाने जाने वाला फरवरी का महीना लवर्स के लिए बेहद खास होता है। इस खूबसूरत महीने में ही लव बर्ड्स वैलंटाइन वीक मनाते हैं। वैलंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी रोज डे के साथ होती है। जिसमें प्यार करने वाले दो दिल अपनी फीलिंग्स को बयां करने के लिए गुलाब का सहारा लेते हैं। अगर इस वैलंटाइन डे आप भी अपने दिल का हाल किसी को बताने वाले हैं तो इजहारे मोहब्बत करने के लिए किसी को गुलाब देने से पहले जान लें हर गुलाब का एक अलग और खास मतलब होता है। आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर किसे कौन से रंग का गुलाब देना चाहिए। Also Read: Diabetes and Cholesterol: कम उम्र में पीरियड्स और अनियमित माहवारी बन सकते हैं Diabetes की वजह, जानें कैसे रखें ख्याल