Auto: जल्द भारत में एंट्री करेंगी ये दो आइकॉनिक SUV, बेहतर लुक और नए फीचर्स के साथ जीतेंगी लोगों का दिल
Dec 4, 2023, 10:54 IST


Auto: कैसा होगा Tata Sierra का नया अवतार?
टाटा सिएरा को इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। हालांकि, खबरें पहले से ही आ रही हैं कि टाटा आने वाले समय में सिएरा को वापस ला सकती है और सबसे खास बात यह होगी कि इस बार यह एसयूवी आईसी इंजन के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। Also Read: subsidy: पावर स्प्रेयर पर मिल रही है 50 फीसदी सब्सिडी, यहां करें अप्लाई Auto: साल 2025 में लॉन्च होने वाली टाटा सिएरा कंपनी के जेनरेशन 2 सिग्मा आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी और लगभग 4.3 मीटर लंबी होगी। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की स्थिति को और मजबूत करने आ रहे सिएरा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में डुअल मोटर होगी और यह ऑल व्हील ड्राइव होगा। इसमें पावरफुल बैटरी होगी, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर तक होगी। नई टाटा सिएरा लुक और फीचर्स में काफी शानदार होगी।