Rajasthan Election Result 2023: इस सीटों पर पति-पत्नी व बाप-बेटी थे आमने-सामने, जानें कहां-कहां से रिश्तों में अपने थे आमने-सामने
Dec 3, 2023, 21:00 IST

इन सीटों पर रिश्तेदार ने ही रिश्तेदार को हराया

दातानरामगढ़ : एक ही सीट पर पति-पत्नी लड़े
सीकर जिले की दातारामगढ़ सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा. वहीं, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से उनकी पत्नी डॉ. रीता सिंह ने उन्हें चुनौती दी. वह जेजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं. हालांकि यहां से पति विरेंद्र सिंह फिर से विधायक बन गए हैं।
Rajasthan Election Result 2023: अलवर ग्रामीण: बेटी ने दी पिता को चुनौती
अलवर जिले की इस सीट से बीजेपी से जयराम जाटव ने चुनाव लड़ा था. उनकी बेटी मीना कुमारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जयराम इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. लेकिन यहां से पिता-पुत्री दोनों ही चुनाव हार गए वहीं यहां से कांग्रेस प्रत्याशी टीकाराम जुली ने चुनाव जीत लिया। Also Read: Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसर का खतरनाक डांस, फैंस हुए लोटपोट, देखें वीडियो
Rajasthan Election Result 2023: धौलपुर: साली ने जीजा को हराया
शोभारानी कुशवाह ने धौलपुर जिले की इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. शिवचरण कुशवाह ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. ये दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते हैं। इस चुनाव में साली ने अपने जीजा को करारी मात देते हुए यहां से विधायक बनी है। Also Read: Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video: कुल्हड़ पिज्जा बेचने वालों का प्राइवेट वीडियो लीक, कपल ने सोशल मीडिया पर की ये अपील
भादरा: भतीजे ने चाचा को दी टक्कर
हनुमानगढ़ जिला की इस सीट पर बीजेपी की तरफ से संजीव बैनीवाल चुनाव लड़ रहे थे वहीं उनका भतीजा अजीत बैनीवाल कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव मैदान में था। हालांकि मुकाबला यहां पर सीपीआइएम प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक बलवान पूनिया के बीच में था । संजीव बैनीवाल पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं वहीं इस बार भी टक्कर के मुकाबले में महज 1161 वोट के अंतर से उन्होंने कामरेड बलवान पूनिया को हराकर तीसरी बार यहां से विधायक बने हैं। यहां बता दें कि संजीव बैनीवाल के पिता भी यहां से विधायक रह चुके हैं। Also Read: OYO New Rule 2023: गर्लफ्रेंड के साथ OYO होटल में जाने से पहले जान लें नियम, नहीं तो होटल से पहुंच सकते हैं जेल
Rajasthan Election Result 2023: खेतड़ी: भाजपा प्रत्याशी चाचा के सामने थी कांग्रेस से भतीजी
झुंझुनू जिले की इस सीट पर बीजेपी से धर्मपाल गुर्जर ने चुनाव लड़ा था. उन्हें कांग्रेस से मनीषा गुर्जर ने टक्कर दी थी. ये दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। हालांकि यहां से भाजपा प्रत्याशी चाचा धर्मपाल गुर्जर ने अपनी भतीजी को हराते हुए जीत दर्ज की है। Also Read: Pashudhan Bima Yojana: शुरू हुई पशुधन बीमा योजना, यहां करें जल्दी आवेदन
Rajasthan Election Result 2023: नागौर: कांग्रेस के हरेंद्र मिर्घा ने भाजपा की ज्योति मिर्घा को हराया
नागौर जिले की इस सीट पर मिर्धा परिवार के दो सदस्यों के बीच मुकाबला था. पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने बीजेपी से चुनाव लड़ा. वहीं, उनके चाचा हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे. यहां से चाचा ने अपनी पूर्व सांसद भतीजी को हराकर जीत का आगाज किया है। Also Read: Haryana: इन लोगों को हरियाणा सरकार का खास तोहफा, मिलेंगे 25 लाख रुपये….