Tamil Nadu: DMK के विज्ञापन पर लगा चीन का झंडा, भड़के PM मोदी, कहा- हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर!!

 
Tamil Nadu: DMK के विज्ञापन पर लगा चीन का झंडा, भड़के PM मोदी, कहा- हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर!!
Tamil Nadu:  इसरो के लॉन्च पैड को लेकर DMK ने एक विज्ञापन दिया, जिसमें चीन का झंडा बना हुआ है। इसी को लेकर पीएम मोदी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि डीएमके ऐसी पार्टी है जो कोई काम नहीं करती बल्कि झूठा श्रेय लेने के लिए आगे खड़ी रहती है।     Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इसरो के लॉन्च पैड को लेकर जारी किए गए विज्ञापन में चीन का झंडा होने पर द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) पर निशाना साधा और इसरो के वैज्ञानिकों का अपमान करने का आरोप लगाया।   Tamil Nadu: झूठा श्रेय लेने के लिए आगे खड़ी रहती डीएमके पीएम मोदी ने कहा, 'डीएमके ऐसी पार्टी है जो कोई काम नहीं करती बल्कि झूठा श्रेय लेने के लिए आगे खड़ी रहती है। यह कौन नहीं जानता कि यह लोग हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपका देते हैं। अब तो इन लोगों ने हद कर दी। मुझे अन्नामलाई ने अभी बताया कि इन लोगों ने इसरो के लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन के झंडे का स्टिकर चिपका दिया है। इस पार्टी ने हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाकर जनता के बीच अपना झूठा प्रचार करने का काम किया है। उन लोगों ने भारत के वैज्ञानिकों का अपमान किया है।' Also Read: Rail ticket price: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, आधा हुआ पैसेंजर ट्रेन का किराया Tamil Nadu:प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके नेता अंतरिक्ष में भारत की प्रगति को सहन करने के लिए तैयार नहीं हैं। वे अंतरिक्ष में भारत की प्रगति देखना नहीं चाहते। उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो टैक्स देते हैं, वे उसे इस तरह के झूठे विज्ञापनों पर खर्च कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके के लोग भारत की अंतरिक्ष सफलता को दुनिया के सामने साझा नहीं करना चाहते। इसी के साथ उन्होंने जनता से कहा कि अब समय आ गया है कि डीएमके को इसकी सजा दी जानी चाहिए।     Tamil Nadu: आस्था से कितनी नफरत... उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है वह दुनिया जानती है। सदियों के बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान डीएमके के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। डीएमके के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपके आस्था से कितनी नफरत है।' Also Read: Mustard production India: सरसों की फसल में एमएसपी के कारण किसानों के हाथ लगी निराशा, जानें कैसे Tamil Nadu: भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी है। हम पाकिस्तान से अपने पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए। कतर में जिन भारतीयों को फांसी की सजा हुई थी उन्हें भारत सरकार सुरक्षित वापस लाई। अगर कांग्रेस या इंडी गठबंधन की सरकार होती तो क्या यह संभव था? कांग्रेस, INDI गठबंधन की सरकार तो ऐसी रही है जो सालों से पाकिस्तान की जेल में पड़े एक भारतीय की सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं कर पाई थी।'     Tamil Nadu:इनसे पूछिए ये तमिलनाडु के विकास के लिए क्या करेंगे मोदी ने कहा, '2024 के चुनाव में एक तरफ विकास और विजन की बात करने वाली भाजपा है, वहीं दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं... इनसे पूछिए ये तमिलनाडु के विकास के लिए क्या करेंगे तो बोलेंगे पता नहीं, लेकिन इनसे पूछिए कि पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा तो यह उन्हें जरूर पता होगा क्योंकि परिवार से ही कोई न कोई अध्यक्ष बनेगा। इन्हें देश से बड़ा परिवार लगता है।'     Tamil Nadu:आपका भविष्य अपसेट करने में लगी डीएमके उन्होंने कहा कि पहले जो डीएमके के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे डीएमके वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं और मोदी आपके बच्चों का भाग्य बनाने की गारंटी लेकर आया है।  

Tags

Around the web