Bihar News: इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, लालू-तेजस्वी समेत ये जेडीयू नेता रहेंगे शामिल
Dec 5, 2023, 11:37 IST

Bihar News: संपूर्ण विपक्ष को एकजुट कर भारतीय गठबंधन (I.N.D.I.A.) बनाने में एकजुट भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब इससे खुद को दूर करते नजर आ रहे हैं. 6 दिसंबर को इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में बुलाई है. तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद यह पहली बैठक है. इस पर भी सबकी निगाहें हैं. Also Read: Trending: भारतीय दूल्हा, पाकिस्तानी दुल्हन… वाघा बॉर्डर पार कर शादी करने पहुंची जावेरिया… Bihar News: ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही बैठक में शामिल न होने का संकेत दे चुके हैं. ऐसे में नेता की भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार का इस बैठक में शामिल नहीं होना काफी चौंकाने वाला है.
Bihar News: इंडी गठबंधन के नेताओं की फाइल फोटो
