Haryana: जमीन के नाम पर बीजेपी नेता से हुई लाखों की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला?
Dec 9, 2023, 16:43 IST
Haryana: इन दिनों देश में धोखाधड़ी के मामले बहुत बढ़ रहे हैं। इसमें बीजेपी नेता भी फंस गए हैं. चंदावली गांव के भाजपा नेता मोहन डागर से जमीन के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी हो गई। सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि डीग में जमीन खरीदने के लिए परविंद्र सिंह आहूजा से 45 लाख रुपये में सौदा हुआ था. लेकिन आरोपी जमीन का एग्रीमेंट नहीं कर रहा है. Also Read: Mandi Bhav: नरमा, सरसों व गेहूं में आया जबरदस्त उछाल, जानें अन्य फसलों के भाव
Haryana: उन्होंने जमीन के एवज में एक वित्तीय संस्थान से 55 लाख रुपये का कर्ज भी लिया है. अब न तो परविंद्र सिंह आहूजा और न ही उनकी पत्नी वीना रकम लौटा रहे हैं। न ही जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द सुनवाई की जाएगी.
Haryana: मोहन डागर
Haryana: मोहन डागर ने बताया कि जब उनसे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगे। बाद में पुलिस को पता चला कि उसने अपनी जमीन का बैनामा जगियाबाद निवासी धर्मेंद्र भाटिया के नाम कर दिया है। Also Read: Chanakya Niti: स्त्री को खुश करने के लिए हाथी का ये तरीका अपनाएं, पल भर में संतुष्ट हो जाएगी
Haryana: उन्होंने जमीन के एवज में एक वित्तीय संस्थान से 55 लाख रुपये का कर्ज भी लिया है. अब न तो परविंद्र सिंह आहूजा और न ही उनकी पत्नी वीना रकम लौटा रहे हैं। न ही जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द सुनवाई की जाएगी.
