Haryana: इनेलो-बसपा गठबंधन की दूसरी लिस्ट में तैयब हुसैन का नाम, रेप के आरोपी को हथीन से टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो-बसपा गठबंधन ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनेलो-बसपा गठबंधन ने हथीन से तैयब हुसैन भीमसीका को उम्मीदवार बनाया है। तैयब पर 2016 में नाबालिग लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया था।
 
Haryana: इनेलो-बसपा गठबंधन की दूसरी लिस्ट में तैयब हुसैन का नाम, रेप के आरोपी को हथीन से टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव: इनेलो-बसपा गठबंधन ने दूसरी लिस्ट जारी की, तैयब हुसैन समेत 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो-बसपा गठबंधन ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनेलो-बसपा गठबंधन ने हथीन से तैयब हुसैन भीमसीका को उम्मीदवार बनाया है। तैयब पर 2016 में नाबालिग लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया था। यह केस अभी भी तैयब पर चल रहा है।

इसके अलावा, नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी को बहादुरगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। नफे सिंह राठी की कुछ महीने पहले बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला को रानियां से उम्मीदवार बनाया गया है। अर्जुन ने 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।

कलायत से इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा को टिकट दिया गया है। वह पहले भी तीन बार विधायक रह चुके हैं। हिसार की नारनौंद सीट से उमेद लोहान को उम्मीदवार बनाया गया है। शेर सिंह बड़शामी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया है। मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन को कालांवाली (SC) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

हथीन उम्मीदवार तैयब पर आरोप- अगवा कर ऑफिस में रेप किया
तैयब हुसैन भीमसीका पर 2016 में नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि तैयब ने अगवा कर दिल्ली में अपने ऑफिस में उसके साथ रेप किया। लड़की के भाई ने कहा कि उनके चाचा ने तैयब के साथ मिलकर उनकी जमीन बेच दी।

उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इस मामले के बाद उनके परिवार की बेहद बदनामी हुई। वह मामले को हाईकोर्ट तक ले गए। हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए थे कि तैयब का डीएनए सैंपल ले ताकि उसका मिलान हो सके। हालांकि, तैयब हुसैन ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा करार दिया था। फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है।

इसके बाद 2014 में तैयब हुसैन का महिला के साथ एक अश्लील ऑडियो वायरल हुआ था। बातचीत में वह दलित लड़की के बारे में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें वह ये भी बता रहा है कि किस तरह उसने लड़की का यौन शोषण किया।

इससे पहले, इनेलो-बसपा गठबंधन की पहली लिस्ट में चार उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।

Tags

Around the web