RajNiti: 'मैंने तुम्हें वोट दिया था भाई...', जब शिवराज से मिलकर रोने लगीं प्यारी बहनें, भावुक हुए पूर्व सीएम....
Dec 12, 2023, 13:35 IST
RajNiti: मध्य प्रदेश में नए सीएम का ऐलान हो गया है. इस बार बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को एमपी की कमान सौंपी है. सीएम शिवराज ने सोमवार को 18 साल के लिए इस्तीफा दे दिया। शिवराज के इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं उनसे मिलने पहुंचीं. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगीं. शिवराज ने उन्हें गले लगाया, इस दौरान पूर्व सीएम भावुक भी दिखे. Also Read: Indian Railways: भारत से किन-किन देशों के लिए ट्रेनें चलती हैं? 1जानिए विदेश यात्रा के लिए रेलवे टिकट कैसे बुक करें.. RajNiti: शिवराज सिंह का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं. जब शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं बने तो ये महिलाएं दुखी हो गईं और जोर-जोर से रोने लगीं. शिवराज सिंह ने महिलाओं को गले लगाकर उन्हें काबू करने की कोशिश की. mp