भाजपा और कांडा के बीच हो सकता है गठबंधन, इन सीटों की हो रही मांग...
Jul 17, 2024, 14:51 IST
हरियाणा में बीजेपी और गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा के बीच गठबंधन हो सकता है.
इसको लेकर आज गोपाल कांडा बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज इस पर मुहर लग सकती है.
सूत्रों के मुताबिक गोपाल कांडा ने गठबंधन के तहत छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग की है.
इन छह सीटों में सिरसा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, कालांवाली और डबवाली शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गोपाल कांडा की आज दिल्ली में केंद्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात संभव है.
वहीं, गठबंधन को लेकर आज बड़ी खबर भी सामने आ सकती है.