TMC MP MAHUA MOITRA: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता हुई रद्द, जानें क्या है कारण
Dec 8, 2023, 16:02 IST
TMC MP MAHUA MOITRA: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। इससे पहले एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा में पेश की गई. एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. लोकसभा में बहस के बाद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. Also Read: Lado Protsahan Yojana: सरकार बेटियों को देगी 2 लाख रूपये, जानें योजना के बारे में TMC MP MAHUA MOITRA: TMC MP MAHUA MOITRA: आज लोकसभा में बहस के दौरान महुआ ने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले पर बोलने की इजाजत मांगी थी. हालांकि, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर महुआ मोइत्रा को बोलने की इजाजत नहीं दी. TMC MP MAHUA MOITRA: मोइत्रा के निष्कासन का विपक्षी सांसदों ने विरोध किया. निष्कासन के बाद विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. सांसदों ने सरकार पर आरोप लगाया कि अडानी का मुद्दा संसद में उठाने का खामियाजा महुआ मोइत्रा को भुगतना पड़ रहा है. Also Read: Haryana Weather News: हरियाणा दिल्ली सहित कई राज्यों में तेज़ बारिश के आसार, इन तरीकों से रखें फसलों का ध्यान TMC MP MAHUA MOITRA: महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध के चलते स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.