Haryana: फैमिली आईडी में सबकुछ ठीक करना हुआ आसान, सरकार ने शुरू किया ये पोर्टल

 
Haryana: फैमिली आईडी में सबकुछ ठीक करना हुआ आसान, सरकार ने शुरू किया ये पोर्टल
Haryana: फैमिली आईडी (पीपीपी) में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अपडेट को लेकर परेशानी का सामना कर रहे आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पीपीपी में आप घर बैठे ही वोटर कार्ड की गलतियां, जन्मतिथि और अन्य अपडेट ठीक कर सकेंगे। राज्य सरकार ने नागरिक डेटा सत्यापन पोर्टल लॉन्च किया है। Also Read: Haryana: 395 पीजीटी संस्कृत शिक्षकों को पदोन्नति, स्कूल शिक्षा मंत्री का जताया आभार इसके लिए सबसे पहले पोर्टल https://hrygeneralverify.hppa.in/ पर जाकर आवश्यक जानकारी देकर त्रुटियों को सुधारा जा सकता है। जन्मतिथि के अलावा पीपीपी में वोटर कार्ड अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है। खासकर बुजुर्गों को जन्मतिथि को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी। ऐसे में इस पोर्टल के लॉन्च होने से सभी को राहत मिलेगी.
ये होगी प्रक्रिया
परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि सरकारी पोर्टल पर https://hrygeneralverify.hppa.in/ पर क्लिक करना होगा। पेज खुलने पर वेरिफिकेशन टाइप का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही दो विकल्प खुलेंगे, पहला जन्मतिथि और दूसरा वोटर आईडी। आप जो भी सुधार करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अब नीचे दिए गए कॉलम में पीपीपी नंबर दर्ज करें। Also Read: Cotton prices: कपास की कीमतें बढ़ने की संभावना, किसानों को होगा फायदा इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद जन्मतिथि या वोटर आईडी में हुई गलतियों को सुधारना होगा। साथ ही इससे जुड़े दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.

Around the web