Haryana: हरियाणा में बढ़े राशन कार्ड धारक, 44.86 लाख से ज्यादा कार्डधारक
Jan 18, 2024, 10:47 IST
Haryana: केंद्र से 35 फीसदी अतिरिक्त अनाज मांगा हरियाणा में इस समय 44.86 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारक हैं. Haryana: दिसंबर 2022 में इनकी संख्या 26.94 लाख से ज्यादा थी. यानी तब से लेकर अब तक करीब 18 लाख राशन कार्डधारक बढ़ गए हैं. Also Read: New Swan Multitech Share: 66 वाला शेयर पहले ही दिन हुआ डबल, निवेशकों की हुई चांदी Haryana: दिसंबर 2022 में 1.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा था, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 1.79 करोड़ से ज्यादा हो गया है. वर्तमान में राज्य में 9368 राशन डिपो हैं। Also Read: Aapni News: हरियाणा वासियों को नए ग्रीनफील्ड हाईवे की मिली एक बड़ी सौगात, देखें कहां कहां से गुजरेगा Haryana: जनवरी 2023 से पहले हरियाणा को राशन का कोटा 7.95 लाख मीट्रिक टन था, जो अब बढ़कर 9.60 लाख मीट्रिक टन हो गया है. Haryana: फिलहाल केंद्र से हरियाणा को 66250 मीट्रिक टन गेहूं मिल रहा है। Also Read: Crops cure fog: इन फसलों के लिए रामबाण है कोहरा, जमकर करेगा फायदा