Haryana Scheme: हरियाणा सरकार अब ट्रैक्टर खरीदने पर दे रही एक लाख की सब्सिडी, जानें क्या है स्कीम
Feb 28, 2024, 09:12 IST
Haryana Scheme: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने जिले के अनुसूचित जाति के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बताया गया कि 2023-24 के दौरान एसबी-89 योजना के तहत 45 एचपी और उससे अधिक के ट्रैक्टरों की खरीद के लिए ₹100,000 तक की सब्सिडी की घोषणा की गई थी। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि किसान अनुदान के लिए 11 मार्च तक विभागीय पोर्टल www.agriana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. Also Read: Rail ticket price: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, आधा हुआ पैसेंजर ट्रेन का किराया


