Iran-Pakistan Gas Pipeline Project:भारत निकल गया जिस प्रोजेक्ट से; उस प्रोजेक्ट को कर रहे हैं ईरान और पाकिस्तान मिल कर पूरा।
Feb 27, 2024, 09:46 IST


Iran-Pakistan Gas Pipeline Project:इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान के अंदर हमला किया था. पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर वार्ता हुई, जिससे तनाव में कमी आई.
Iran-Pakistan Gas Pipeline Project: ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना
ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना एक पुरानी परियोजना है. सन 2013 में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सरकार के आख़िरी दिनों में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने ईरान के दौरे के दौरान इसका उद्घाटन किया था. हालांकि उसके बाद इस परियोजना पर कोई ख़ास काम नहीं हो सका.