Scheme: हरियाणा में अगले महीने से मिलेगा 1 किलो कम गेहूं, जानिए क्यों?

 
Scheme: हरियाणा में अगले महीने से मिलेगा 1 किलो कम गेहूं, जानिए क्यों?
Scheme: जिले भर के राशन डिपुओं पर राशन के गेहूं की कमी के कारण अब केवल बाजरा ही वितरित किया जा रहा है। अगले माह से राशन वितरण में गेहूं और बाजरा की मात्रा में बदलाव किया गया है। Scheme:  जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने फरवरी माह में वितरित होने वाले राशन में गेहूं की मात्रा एक किलोग्राम कम कर दी है तथा इसके स्थान पर बाजरे की मात्रा एक किलोग्राम बढ़ा दी है। जिससे अब बीपीएल को प्रति व्यक्ति डेढ़ रुपये मिलते हैं. Also Read: Business News: जूस के बिजनेस में आप हर गिलास पर 70 फीसदी तक का मुनाफा पा सकते हैं, जानिए कैसे
Scheme: हरियाणा में अगले महीने से मिलेगा 1 किलो कम गेहूं, जानिए क्यों?
Scheme:  एक किलो गेहूं और साढ़े तीन किलो बाजरा मिलेगा।
Scheme:  खाद्य आपूर्ति निरीक्षक दिनेश तुली ने बताया कि सरकार ने राशन वितरण में बीपीएल के लिए केवल पांच किलो राशन रखा है, लेकिन गेहूं की मात्रा कम कर बाजरे की मात्रा बढ़ा दी है, ताकि सर्दी में लोगों को अधिक बाजरा मिल सके. Also Read: white rot disease: सरसों में सफेद रोली रोग से निपटने के किसान तुरंत करें ये काम, लहलहा उठेगी फसल Scheme:  अब तक गेहूं और बाजरा ढाई-ढाई किलो यानी कुल पांच किलो अनाज मिलता था। एक फरवरी से होने वाले राशन वितरण में बीपीएल राशन कार्ड धारकों को डेढ़ किलो गेहूं और साढ़े तीन किलो बाजरा वितरित किया जाएगा। Scheme: हरियाणा में अगले महीने से मिलेगा 1 किलो कम गेहूं, जानिए क्यों? Scheme:  इधर, राशन डिपो संचालक ने बताया कि जनवरी के अंत में गेहूं की आवक कम थी, जिसके कारण अधिकतर डिपो में गेहूं खत्म हो गया था. इसके स्थान पर उपभोक्ताओं को मात्र पांच किलो बाजरा ही वितरित किया जा रहा है। फरवरी से राशन में गेहूं कम और बाजरा अधिक मात्रा में दिया जाएगा। Also Read:  Free ration: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, फरवरी में गेहूं-चावल के साथ सरकार की और से मिलेगा ये गिफ्ट

Around the web